लोकनिर्माण विभाग
लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने यह नीतिगत फैसला लिया है। नाबार्ड के तहत ठेकेदारों को नए काम तब तक नहीं दिए जाएंगे, जब तक पुराने काम पूरे नहीं हो जाएंगे।
लोकनिर्माण विभाग में एक ठेकेदार को दो ही काम मिलेंगे। गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक संजय रत्न के सवाल का जवाब देते हुए लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने यह नीतिगत फैसला लिया है। नाबार्ड के तहत ठेकेदारों को नए काम तब तक नहीं दिए जाएंगे, जब तक पुराने काम पूरे नहीं हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। गुणवत्ता को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है।
विधायक संजय रत्न ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कई काम समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं। प्रदेश में ठेकेदारों का गिरोह काम कर रहा है। बाप और बेटे ठेकेदार बने हैं। ये ठेकेदार कई-कई काम एक साथ लेते हैं, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। लोकनिर्माण विभाग में अरबों रूपये फंसे हुए हैं। ठेकेदारों ने कई टेंडर लेकर पैसा फंसा दिया है।