मौसम ने करवट बदल ली है। इसी के chl लाहुल स्पिति में बर्फबारी शुरू हो गई है। अटल टनल रोहतांग के नोर्थ और साउथ पोर्टल में बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते पुलिस ने पर्यटक वाहनों को रोक दिया है, वहीं तापमान में भी भारी गिरवाट दर्ज की गई है।
ऊचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बर्फबारी होने की संभावना जताई है, लिहाजा बर्फबारी की संभावना को देखते हुए कुल्लू और लाहुल-स्पीति प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। लाहुल-स्पीति दारचा-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है, वहीं काजा सडक़ भी बंद की गई है।