खबर आज तक

Himachal

लाडली फाउंडेशन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

लाडली फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव संगीता थापा एवं जिला सचिव शीतल बिष्ट की अगुवाई में धर्मशाला के साथ लगते सिद्धबाड़ी का बाघ्नी गांव के साथ लगते वनों में फैला कूड़ा करकट एवं कांच की बोतलों को एकत्रित कर खड्डा खोदकर दबाया गया ।
लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव संगीता थापा ने बताया कि पर्यटक वहां आते हैं लेकिन साफ सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं। प्लास्टिक कचरा एवं कांच की बोतलें इत्यादि विशेष बनो के सौंदर्यीकरण पर ग्रहण लग रहा है जिसके चलते लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया गया है इसी कड़ी में आज सिद्धबाड़ी का बाघ्नी गांव के साथ लगते वनों में साफ- सफाई करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया लाडली फाउंडेशन
जिला कांगड़ा के जिला सचिव शीतल बिस्ट एवं जिला उपाध्यक्ष सीमा थापा ने कहा कि हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। इस वजह से आज सभी का जीवन संकट में पड़ता जा रहा है, क्योंकि हमें ना खाने को अच्छा मिल पा रहा है, और ना हम अच्छी शुद्ध हवा ले सकते हैं। चारों तरफ प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा बढ़ गई है,कि हर इंसान का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है।


फिर भी ये अफ़सोस की बात है कि लोग आज भी इसके महत्व को समझ नहीं पाए हैं और इसे नुकसान पहुंचाते रहते हैं। वे यह नहीं जान पा रहे कि पर्यावरण की हानि करके वे अपने सर्वनाश को निमंत्रण दे रहे हैं। आज मानव नए नए आविष्कार कर रहा है और खूब तरक्की कर रहा है, परन्तु उसका हर्जाना भुगत रहा है ये पर्यावरण और इसमें रहने वाले अबोध जीव। आज सभी को पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा, अन्यथा पर्यावरण के साथ सारी मानव जाति का भी विनाश हो जाएगा। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के सदस्य एवं समाजसेवी शिखा ,अरविंदर सिंह भुल्लर, कुलवंत राणा ,संगीता थापा, शीतल बिषट, सीमा थापा इत्यादि समाजसेवी मौजूद रहे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top