राजा का तालाब
उपतहसील राजा का तालाब के मुख्य चौक पर स्थित मोबाइल की दुकान में देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार बाजार के मुख्य चौक पर स्थित कपड़े की दुकान में उसका मालिक सोया हुआ था। लगभग रात डेढ़ बजे जब वह उठा तो मोबाइल की दुकान से धुआं उठते देखा। उसने चकबाड़ी पंचायत के उपप्रधान केशव बड़ोत्रा को जानकारी दी।
उपप्रधान ने मौके पर पहुंचकर दुकान मालिक रवि कुमार को अवगत करवाया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की फतेहपुर और नूरपुर की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन टीमों ने लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पाया और अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। दुकान मालिक रवि कुमार ने बताया कि पांच से छह लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, नायब तहसीलदार बलदेव राज नेगी ने मंगलवार को स्थानीय पटवारी कुलवीर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।