राजधानी में स्मार्ट
राजधानी में स्मार्ट सिटी मिशन के कामों में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार से 49 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने की मांग की गई है। शिमला स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने इस बारे में केंद्र को पत्र भेज दिया है। शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करीब 750 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं। वहीं, कई प्रोजेक्ट पैसों की कमी के चलते लटके पड़े हैं। इस मिशन के तहत केंद्र से कुल 500 करोड़ रुपये शिमला शहर को मिलने हैं। बाकी पैसा राज्य सरकार खर्च करेगी। केंद्र की ओर से ज्यादातर पैसा शिमला को मिल चुका है। अब कुल 98 करोड़ रुपये केंद्र के पास बचे हैं।
शिमला स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने केंद्र को पत्र लिखकर 49 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने की मांग की है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने के भीतर यह पैसा शिमला को मिल जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के महाप्रबंध अजीत भारद्वाज ने बताया कि केंद्र से 49 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने के लिए पत्र लिखा गया है। शिमला में अभी इन प्रोजेक्टों पर चल रहा काम शिमला शहर में अभी कई मेगा प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। इनमें लक्कड़ बाजार रिज तक लिफ्ट, रिज मैदान को बचाने का काम, ढली टनल, जाखू एस्केलेटर, लक्कड़ बाजार लिफ्ट, फुटपाथ, विकासनगर लिफ्ट, वॉकवे जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।