शिमला:-पशुओं को मौत की नींद सुलाने वाली “लंपी” बीमारी देश भर में पांव पसारने लगी है. बीमारी से देश भर सहित शिमला में हड़कंप मच गया है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में दहशत मचाने के बाद अब इसका संक्रमण हिमाचल में भी फैल रहा है. प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे आनंदपुर और बड़ा गाँव व पंथाघाटी क्षेत्र में इससे दर्जन गायों की मौत हो गई है. वहीं कई पशु संक्रमित हो चुके हैं.
“लंपी” एक तरह का त्वचा रोग है. जिसका मच्छरों, मक्खियों, जुओं आदि की वजह से फैलाने का ख़तरा माना जाता है. मवेशियों में एक दूसरे के संपर्क में आने ये बीमारी जानवरों में फैल सकती है. ये बीमारी जानलेवा है. यही वजह है की इससे जानवर की मौत हो रही है. अभी तक ये बीमारी दुधारू गायों को मौत की नींद सुला रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस बीमारी के इंसानों में फैलने का मामला सामने आया है. अब देखना है की पशुपालन विभाग इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाता है.