राजकीय अध्यापक शिक्षा
राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह मनाया। समारोह में डॉ. रश्मि रगोल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति ने इस समारोह के लिए विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन किया। जिसमें वी. ए30 द्वितीय सत्र के विद्यार्थियों ने एकल नृत्य, लघुनाटक तथा सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिताम में भाग लिया। एकल नृत्य में बन्दना, आउनू और अरिति कचिने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लघुनाटक प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम सदन – ने प्रथम तथा महात्मा गांधी सस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में महात्मा गांधी सदन प्रथम तथा डॉ अब्दुल कलाम सदन द्वितीय स्थान पर रही। बी.एड. चतुर्थ सत्र के प्रशिक्षुओं ने कुल्लवी नाटी, लावणी तथा ‘अनेकता में एकता को दर्शाल, देश के विभिन्न प्रान्तों के सुप्रसिद्ध गीतों पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सेवा निवृत प्राचार्या प्रो. अनिता चम्बयाल, प्रो. सुभा गुप्ता, प्रो. बन्दना भडवार यांचे ज्योति कुमार ऋषिराम भाटिया, डा. वी. पी. बडोला के एस डटवाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम श्रीमकी आरमी प्र PA की शोभा बढ़ाई 310 जनमयजय गुलेरिया, डा0 सविता चम्बयाल तथा डॉ. मीना मनकोटिया ने निर्वाचक मण्डल की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डॉ रश्मि रमे ने अपने अभिभाषण में छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व केन्द्रीय छात्र परिषद हुए की अध्यक्ष शिवाली ठाकुर ने मुख्य अतिथि, अतिथियों, निर्वाचक मण्डल, सांस्कृति समिति, समस्त महाविद्यालय परिवार, महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं का धन्यवाद शापित किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।