हमीरपुरर: रबड़ डॉल निधि डोगरा ने योग में एक और नाम कमाया है और इस बार गत दिनों मुबई में संपन्न हुए समारोह में बोर्नू टू शाइन स्कालरशिप प्रतियोगिता में पूरे भर में टॉप 30 में जगह बनाई है। यही नहीं निधि डोगरा ने 4 लाख की स्कालरशिप भी हासिल की है।
बता दे कि हमीरपुर जिला के चौरी गावं की निवासी निधि डोगरा ने 13 साल की उम्र में योग में दर्जनों अवार्ड जीते है तो छह से ज्यादा वर्ल्ड रिकार्ड भी योग में बनाए है। निधि डोगरा के योग में एक और अवार्ड मिलने पर पिता शशि कुमार व माता निशा ने भी खुशी जाहिर की है।
निधि डोगरा ने कहा कि मुबई में हुए बोर्न टू शाइन स्कालरशिप में लडकियों को कैटागिरी में टाप 30 में शामिल हुई है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पंजाब में आडिशन हुआ था जिसमें योग के अलग अलग आसन लगाए थे और सिलेक्ट हुई थी । निधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।