जवाली। सर्दियों का मौसम है और बारिश न होने से समूचा प्रदेश सूखी ठंड की चपेट में है। वहीं उपमंडल जवाली को धुंध ने अपनी आगोश में ले लिया है तथा हर तरफ धुंध का आलम है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह धुंध के कारण आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। वाहन चालकों ने लाइट जलाकर व इंडिकेटर जलाकर वाहन चलाए।
दोपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालकों के कपड़े धुंध से भीग गए। बेसहारा गोवंश का ठंड के कारण बुरा हाल है। किसान-बागबान व सब्जी उत्पादक धुंध के कारण काफी परेशान हैं। गेहूं, सरसों, गोभी, पालक, मूली, गाजर, धनिया इत्यादि खराब हो रहे हैं। फसलें पीली पड़ चुकी हैं तथा किसानों व सब्जी उत्पादकों के चेहरे मुरझा गए हैं।
बागबान भी काफी आहत हैं, क्योंकि फलदार पौधों को झुलसा लग चुका है। रात को पड़ी हुई धुंध अभी खत्म नहीं होती कि दोबारा से पडऩी शुरू हो जाती है। पूरा-पूरा दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे हैं। आग, हीटर, अंगीठी लोगों का सहारा हैं। धुंध के प्रकोप के कारण लोगों को सर्दी, बुखार, खांसी इत्यादि बीमारियों ने अपनी चपेट में ले लिया है। धुंध के कारण हर वर्ग आहत है।