टेट परीक्षा
मोनिका शर्मा। धर्मशाला
हिमाचल मेें टेट यानी अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 जून से किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि
बोर्ड का प्रयास है कि परीक्षा का संचालन से सही ढंग हो और इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां पुख्ता कर ली है। उन्होंने बताया कि टेट के सात विषयों की परीक्षा ली जा रही है। यह परीक्षा 18 जून से लेकर 2 जुलाई तक चलेगी।
डा. विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार सभी विषयों में 37483 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में 310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि 18 जून को शास्त्री टेट की परीक्षा होगी, जिसके लिए 29 केंद्रों पर 1939 छात्र परीक्षा देंगे।
टेट परीक्षा
यह परीक्षा सायंकालीन सत्र के दौरान दो से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 25 जून को होगी, जिसके लिए 8279 छात्रों को रोलनंबर जारी किए गए हैं और 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह एलटी 3944 अभ्यर्थियों के लिए 39 केंद्र बनाए गए हैं।
इसके अलावा टीजीटी आट्र्स और टीजीटी मेडिकल का एग्जाम 29 जून को आयोजित किया जाएगा, जिसके 176 केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह पंजाबी और उर्दू का पेपर दो जुलाई को दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।