मोदी के रोड शो के लिए गायत्री कपूर ने महिलाओं को दिया न्योता, महिला मोर्चा की टॉप लीडर ने झोंकी ताकत
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 16-17 जून को देश भर के मुख्य सचिवों का सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर हिमाचल में उत्साह का माहौल है। भाजपा इसके बड़ा इवेंट बनाने जा रही है। इस सम्मेलन से पहले धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार वेलकम होगा। इस दौरान पीएम रोड शो भी करेंगे। इस रोड शो के लिए भाजपा हर नागरिक को न्योता दे रही है। बाकायदा सभी नेताओं और नेत्रियों की इसके लिए ड्यूटी लगाई गई है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव एवं केसीसी बैंक की नोमिनेटेड डायरेक्टर गायत्री कपूर ने बताया कि यह सम्मेलन हिमाचल के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री अपने कीमती समय को निकालकर रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के लोकप्रिय लीडर हैं। यही कारण है कि लोग दूर दूर से धर्मशाला आएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य नेताओं की तरह वह भी लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए न्योता दे रही हैं। इसके लिए वह घर घर जाकर भी बोल रही हैं, वहीं फोन पर भी लगातार बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है।