मैक्लोडगंज टियालू मेले में
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल में शुमार मैक्लॉडगंज में होने वाले प्रसिद्ध टियालू मेले को लेकर विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी हैं तो, वहीं काफी संख्या में लोग सोमवार को उमड़े। मेले में लगे झूले, चाट, मिटाई की दुकानें व खिलौने की दुकानें मेले की शोभा बढ़ा रही हैं । वहीं बच्चों को झूले काफी पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा युवा और महिलाएं भी झूले की सवारी को उत्सुक नजर आई।
खिलौने के दुकानदारों ने बताया कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा नए खिलौने मंगवाए गए हैं जो कि छोटे बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं। 23 सितंबर से शुरू हुए इस मेले का शुभारंभ नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नैहरिया ने किया। 26 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों सहित तिब्बतीन और नेपाली कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
साथ ही हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीत लोक गायक कमल नैहरिया अपनी मधुर आवाज में लोगों का मनोरंजन करेंगे। सोमवार को हुई कुश्ती में मुख्य अतिथि के रूप में तिब्बतन निर्वासित सरकार में प्रधानमंत्री पेंपा छेरिंग मौजूद रहे।