मेडिकल टूरिज्म
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने नई दिल्ली में आयोजित एडवांटेज हेल्थ केयर इंडिया के छठे संस्करण के अंतर्गत संवाद सत्र में भाग लिया। इस सत्र में विभिन्न मंत्रालयों, औद्योगिक क्षेत्र और स्टार्टअप्स से जुड़े विशेषज्ञ एवं हितधारक शामिल हुए। भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फिक्की के साथ मिलकर ‘वन अर्थ वन हैल्थ, एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023’ के इस छठे संस्करण का आयोजन कर रहा है। आयोजन के दौरान बुधवार सायं मेडिकल वैल्यू ट्रैवल अवाड्र्स-2023 को संबोधित करते हुए डा. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।