प्रदेश के 19 प्राइमरी स्कूलों में ऐसे शिक्षक भी कार्यरत हैं, जिन्हें वेतन किसी और स्कूल से मिल रहा है और नियुक्ति किसी अन्य स्कूल में दी गई है।
हिमाचल प्रदेश के 1785 प्राइमरी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या दस या दस से कम है। शिमला जिला में सबसे अधिक 411, मंडी में 322 और कांगड़ा में 280 ऐसे स्कूल हैं। भाजपा विधायक रमेश धवाला के सवाल पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने वीरवार को विधानसभा सदन में लिखित में यह जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिलासपुर में 87, चंबा में 131, हमीरपुर में 74, किन्नौर में 39, कुल्लू में 101, लाहौल स्पीति में 98, सिरमौर में 97, सोलन में 116 और ऊना में 29 प्राइमरी स्कूलों में दस या दस से कम विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
19 शिक्षकों को नियुक्ति कहीं, वेतन कहीं और से
प्रदेश के 19 प्राइमरी स्कूलों में ऐसे शिक्षक भी कार्यरत हैं, जिन्हें वेतन किसी और स्कूल से मिल रहा है और नियुक्ति किसी अन्य स्कूल में दी गई है। किन्नौर में दो, कुल्लू में चार, शिमला में सबसे अधिक 13 ऐसे शिक्षक हैं। इसके अलावा कांगड़ा में एक स्कूल ऐसा है जहां शिक्षकों की नियुक्तियां स्वीकृत पदों से अधिक हुई हैं।