माउंटेन गर्ल बलजीत कौर
माउंटेन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध सोलन की रहने वाली बलजीत कौर नेपाल के बड़े अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बलजीत की मां ने बताया कि उनकी बात बलजीत से हुई है। उन्होंने अपनी बेटी का कुशल मंगल जाना। उनकी बेटी ने उन्हें कहा है कि वह 10 दिन के बाद उनसे बातचीत करेगी, वह अभी नेपाल के अस्पताल में उपचाराधीन है। बलजीत ने अपने परिवार से कहा है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, मैं ठीक हूं और बहुत जल्द घर आऊंगी। बलजीत की माता शांति ने बताया कि उनकी बेटी बहुत साहसी व निडर है। बता दें कि बलजीत ने करीब आठ हजार मीटर की ऊंचाई वाली अन्नपूर्णा पीक पर तिरंगे को फहराकर पर्वतारोहण में विश्व भर में नया स्वर्णिम इतिहास रच दिया। बलजीत ने बिना किसी सप्लीमेंट ऑक्सीजन के अन्नपूर्णा चोटी को फतह कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
करीब 20 घंटे तक बर्फ के बीच उन्होंने मौत से जंग लड़ी। रेस्क्यू टीम ने उन्हें बेस कैंप-चार पहुंचाने के बाद उन्हें काठमांडू अस्पताल (नेपाल) में भर्ती करवाया। सोशल मीडिया पर बलजीत के रेस्क्यू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं व प्रदेश सहित देश की जनता इन तस्वीरों को देख के स्तंभ है। बलजीत कौर की मां शांति देवी ने कहा कि मेरी बेटी पहाड़ों में पली-बढ़ी है और बचपन से ही उसका पहाड़ों के साथ खास नाता रहा है। बलजीत ने विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए जो मुकाम हासिल किया है, उससे सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी बेटी के अदम्य साहस व भारत का नाम ऊंचा करने के लिए सरकारी नौकरी दी जाए। बलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर भगवान का धन्यवाद करते हुए लिखा है कि मुझे दूसरी जिंदगी मिली है व इस बार पहले से ज्यादा और समझ के साथ आगे बढूंगी।