शिमला के मशोवरा में खतरे की जद में कई जिंदगियां हैं. बताया जा रहा है कि तीन भवनों को खतरा बढ़ गया है. जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता दिखाई है. प्रशासन की तरफ से इन भवनों में रह रहे 19 परिवारों के 55 सदस्यों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.
आपको बता दें नगर निगम इन भवनों को पहले ही असुरक्षित घोषित कर चुका है. ऐसे में इन परिवारों पर खतरा मंडरा रहा था. कच्ची घाटी में 7 मंजिला भवन गिरने से कई सवाल खड़े हुए थे. जिसके बाद अब जाकर प्रशासन ने इन परिवार को वहां से हटा दिया है.