मनाली-लेह मार्ग
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। बीती रात को हुई बर्फबारी के चलते मनाली लेह-मार्ग अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के पास बंद है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद है। बर्फ पर गाड़ियां स्किड हो रही हैं। ऐसे में वाहन चालकों को जोखिम नहीं उठाने की सलाह दी गई है।
सोमवार रात को धुंधी व अटल टनल के साउथ पोर्टल में बर्फबारी हुई थी। रात को हुई ताजा बर्फबारी कुल्लू जिले की चोटियां सफेद हो गई हैं। वहीं, मनाली से केलांग के बीच बस सेवा भी बाधित हो गई है। एचआरटीसी ने मौसम को देखते हुए बस व सवारियों की सुरक्षा को लेकर चालक-परिचालकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी ने बताया कि सैलानी और आम लोग मौसम को देखते हुए आवाजाही करें और संवेदनशील इलाकों का रुख न करें।
हाईवे-305 भी बाधित
वहीं, जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 भी बाधित है। एक निजी बस और एचआरटीसी की पांच बसें चार दिनों से आनी में फंसी हैं। खराब मौसम के कारण सोमवार को कुल्लू-मनाली, भुंतर-मणिकर्ण, कुल्लू-भेखली और कुल्लू-लगवैली और पीज की सड़कों पर भूस्खलन के साथ पत्थरों को गिरना जारी रहा।
जिले में करीब 16 बस रूट प्रभावित हुए। जलोड़ी दर्रा बंद होने के साथ जिले के दूसरे इलाकों में भी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध होने से बसें आगे तक नहीं जा सकीं।
5 अप्रैल से मौसम में सुधार की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। बुधवार 5 अप्रैल से प्रदेश में मौसम में सुधार आने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी की संभावना को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 7 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, सुंदरनगर 8.8, भुंतर 7.3, कल्पा 0.5, धर्मशाला 10.4, ऊना 11.7, नाहन 13.1, केलांग माइनस 0.7, पालमपुर 10.0, सोलन 9.6, मनाली 3.0, कांगड़ा 11.7, मंडी 9.6, बिलासपुर 13.0, हमीरपुर 11.2, चंबा 11.2, डलहौजी 5.2, जुब्बड़हट्टी 9.8, कुफरी 5.3 कुकुमसेरी 1.1, नारकंडा 1.8, रिकांगपिओ 3.9, सेऊबाग 5.0, बरठीं 11.5, पांवटा साहिब 16.0 और सराहन में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।