बादल
मनाली। पयर्टन नगरी मनाली के लेफ्ट बैंक मार्ग पर जगतसुख के नेहुलु नाला और करजां नाले में दो जगह आधी रात को बादल फ़टने से व्यापक नुकसान हुआ है, जिससे कृषि-बागबानी को भारी नुकसान हो गया है। फसलें तबाह हो गई है, वहीं लेफ्ट बैंक की सडक़ भी बाढ़ भी भेंट चढ़ गई है। सडक़ पर भारी मलबा आने ने यातायात बंद हो गया है।
दोनों तरफ जाम लग गया है। सब्जी मंडी आ रहे वाहन भी जाम में फंस गए गए हैं। बता दें कि इस बार मौसम की सबसे ज्यादा मार कुल्लू पर पड़ रही है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश से कुल्लू के कई गांव बाढ़ में बह गए हैं, जबकि कइयों का नामोनिशान मिट चुका है। सैंज, मणिकर्ण, कसोल, गूंगी आदि स्थानों सहित कई ऐेसे गांव भी हैं, जो मौसम की मार झेल रहे हैं। अभी बरसात शुरूआती दौर में है, लेकिन बादल फटने की घटनाएं जिला को खून के आंसू रुला रही हैं।