मणिमहेश डल झील
उत्तर भारत के प्रसिद्ध मणिमहेश धाम की तरफ यात्रियों के जाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। बारिश के कारण मार्गों के जगह-जगह अवरुद्ध होने के चलते यह फैसला प्रशासन ने लिया है। *साथ ही प्रशासन ने यात्रा के अवरुद्ध होने के बावत जगह-जगह बोर्ड भी चस्पां कर दिए हैं। प्रशासन ने कहा है कि सडक़ मार्गों के बहाल होने के उपरांत ही यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने की अनुमति होगी। खबर की पुष्टि एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने की है।* उल्लेखनीय है कि गत दिनों हुई भारी बारिश के बीच मणिमहेश डल झील की ओर निकले अस्सी से अधिक यात्री बीच राह में फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के बाद इन्हें अपने-अपने घरों की ओर भी भेज दिया था। पता चला है कि हड़सर से डल झील तक के हिस्से में जगह-जगह रास्ते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं कई स्थानों पर पुलियां भी बहने की सूचना प्रशासन के समक्ष पहुंची हैं।
लिहाजा बारिश के बाद मणिमहेश तक की राह में जगह-जगह हुए नुकसान को देखते हुए उपमंडलीय प्रशासन ने यात्रियों के डल झील की ओर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर, एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मौजूदा समय में डल झील की ओर जाना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि जगह-जगह पर रास्ते को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पुलियां भी टूटी हैं। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मणिमहेश डल झील की ओर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एडीएम ने कहा कि जैसे हालात सामान्य होंगे और सडक़ों व पुलियां को दुरुस्त कर दिया जाएगा, इसके उपरांत श्रद्धालुओं को डल झील की ओर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। नरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की सूचना के बावत प्रशासन की ओर से जगह-जगह बोर्ड भी चस्पां कर दिए हैं।(एचडीएम)