वैकल्पिक बैली ब्रिज की शेष रहती रिपेयरिंग के कारण खस्ताहाल पुराने पुल से गुजारने पड़े वाहन
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर अंग्रेजों के जमाने में बने पुराने एवं संकरे मटौर पुल पर गुरुवार को एक बार फिर सुबह से लेकर शाम तक फिर सात घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा जिसके चलते वाहन चालकों और राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। विदित रहे कि मटौर में पुराने पुल के साथ वैकल्पिक बैली ब्रिज बनाया गया है जिसकी लोहे की प्लेट्स व नट्स एक महीने में दूसरी बार उखड़ गए थे। प्लेट्स व नट्स को मंगलवार को कस कर ठीक करने की कोशिश की गई थी, परंतु उस दिन प्लेट्स व नट्स को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका था। प्लेट्स व नट्स को कसने का काम शेष रह गया था। उस दिन भी काफी जाम लगा रहा था और गुरुवार को एक बार फिर बैली ब्रिज की रिपेयरिंग का कार्य चलता रहा जिसके कारण वाहनों को पुराने पुल से सरक-सरक कर चलना पड़ा और सडक़ के दोनों ओर दो-दो किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। हालात ऐसे बन गए थे जैसे यहां गाडिय़ों का कोई जमघट लग गया हो। हालांकि शाम पांच बजे के करीब यह बैली ब्रिज यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।

