फतेहपुर:- हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से जिन लोगो ने ऋण लिया है और व एनपीए में जा चुका है अब सरकार के द्वारा उस पर ब्याज खत्म , अब उसका मूल बापिस करना पडेगा । गुरुवार को मन्त्रिमण्डल मे लिए इस निर्णय का हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष ओपी चौधरी ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री सरकार व संगठन का अभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा की भाजपा की प्रदेश सरकार ओ वी सी वर्ग को विशेष स्थान दिया है व ओ वी सी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है जिससे ओ वी सी वर्ग का उत्थान हो सके ।
उन योजनाओं में से एक योजना इस वर्ग के गरीब लोगों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया गया था व व्यापार ना चल पाने के कारण जिसमें से कुछ लोगों ने ऋण की अदायगी नहीं की है व लोगों द्वारा लिए गए ऋण पर छे गुना के करीब ब्याज हो चुका था । सरकार ने ऐसे लोगों को राहत देते हुए उनके ऋण पर लगे ब्याज को माफ करने का निर्णय लेकर लोगों को राहत दी है ।

