गोहर प्रशासन के आलाधिकारी दर्जनों जगह लैंडस्लाइड होने से अभीतक नही पहुँच पाए है घटनास्थल पर, दमकल विभाग की गाड़ी, लोकनिर्माण विभाग व एसडीएम गोहर रमन शर्मा सुबह 4 बजे से निकले है घटनास्थल पर, भारी बारिश के चलते हालात खराब
उपमंडल गोहर के पंचायत काशन के जडोंन गाँव मे देर रात एक पहाड़ी के धसने से एक ही परिवार के 7 लोगों के दबने का समाचार प्राप्त हुआ है। काशन पंचायत के बर्तमान प्रधान खेम सिंह का पक्का बना हुआ घर पीछे से पूरा पहाड़ ही आने से परिवार सहित दब गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेम सिंह का दो मंजिला मकान में परिवार के सभी लोग नींद में सो रहे थे कि लगातार हो रही भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप धारण कर एक ही परिवार के 7 लोग घर सहित दब जाने से काशन में अफरा तफरी मच गई है। ग्रामीणों ने खेम सिंह के परिवार को बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किये जा रहे है। रेस्क्यू टीम अभीतक स्पॉट पर पहुंच नही पाई है दर्जनों जगह से भारी लैंडस्लाइड होने से सड़के बन्द हो गई है। गोहर प्रशासन भी सड़क मार्ग बाधित होने से लैंडस्लाइड में फंसा हुआ है। लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी मशीन सड़कों को खोलने में लगी हुई है।
एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुँचने में दिक्कतें आ रही है हमारी टीम्स सुबह 4 बजे से ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है लेकिन सड़के बन्द होने के कारण घटना स्थल पर अभीतक पहुंचा नही जा सका है। कटोला के सेगली नाला में अचानक 6 लोगों के बहने की आशंका है एक की डेड बॉडी मिल गई है ओर कायुली में एक महिला जिंदा दब गई है ।