खबर आज तक

Himachal

मंडी की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी 14 दिन के रिमांड पर

मंडी। झारखंड में आईआईटी मंडी की छात्रा से छेडख़ानी के आरोपी आईएएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीडि़ता मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है और इंटर्नशिप के लिए यहां आई थी। पुलिस ने आरोपी सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सैयद रियाज अहमद को गिरफ्तार किया है।
खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के आईआईटी से यहां इंटर्नशिप के लिए आई छात्रा के साथ अपने आवास पर जोर-जबरदस्ती करने और बदसलूकी के आरोप है। खूंटी जिले में तैनात एसडीएम और 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद पर आरोप है कि उन्होंने बीते दो जुलाई को अपने आवास पर पीडि़ता का चुंबन लिया और अभद्र व्यवहार किया था।
एसपी ने बताया कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के सिलसिले में खूंटी आए आईआईटी के छात्र-छात्राओं को एसडीएम रियाज अहमद ने एक जुलाई को अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी में बुलाया था। पीडि़ता के अनुसार पार्टी में मौका देखकर आईएएस अधिकारी ने उसके साथ अश्लील हरकत की और किस करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने इस घटना की सूचना स्थानीय महिला थाना में दी, लेकिन सोमवार की शाम को उसके बयान पर एसडीएम के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top