भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी
सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन की दूसरी बड़ी टनल के दोनों छोर साल 2024 में मिल जाएंगे। 2,900 मीटर लंबी बनने वाली इस टनल का छह माह में 650 मीटर की खुदाई पूरी हो चुकी है। टनल की खुदाई दोनों छोर से हो रही है। परियोजना के दूसरे चरण के तहत इस टनल का निर्माण किया जा रहा है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन की दूसरी बड़ी टनल का एक छोर झज्जर और दूसरा छोर महाबली में है। टनल की दोनों छोर से खुदाई की जा रही है। एक तरफ से 300 मीटर और दूसरी तरफ से 350 मीटर तक खुदाई हो चुकी है। टनल का काम सितंबर में शुरू हुआ था। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन पर 26 बड़े और छोटे पुल, 20 टनल बनाई जाएंगी।
16 टनलों का काम शुरू हो चुका है, जिनमें से आठ टनल के दोनों छोर मिल चुके हैं। टनल नंबर 10 परियोजना की सबसे लंबी टनल है, जो 3,800 मीटर है। इसका निर्माण मैहला में किया जा रहा है। वहीं अन्य टनलों का काम भी जोरों पर है। इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च 2025 रखा गया है। केंद्र सरकार कोशिश में है कि बिलासपुर तक इस परियोजना को 2024 में ही पूरा कर दिया जाए। ताकि लोकसभा चुनावों तक यहां ट्रेन पहुंच सके। उधर, टनल निर्माण कर रही कंपनी मैक्स इंफ्रा के अधिकारियों ने बताया कि चरण दो के तहत आठ और नौ टनल निर्माण किया जा रहा है। 285 मीटर लंबी टनल नंबर नौ के दोनों छोर मिल चुके हैं। परियोजना की दूसरी बड़ी टनल नंबर आठ का काम तेजी से चल रहा। साल 2024 तक इस टनल को ब्रेक थ्रू कर दिया जाएगा।