विधायक पवन काजल की भाजपा में वापसी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के भाजपा नेताओं में बड़ी यर कम नहीं हो पा रही है। पार्टी की ओर से काजल की वापसी से असंतुष्ट नेताओं को शांत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस सिलसिले में शनिवार देर रात धर्मशाला में बैठक हुई। हाईकमान की ओर से भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर, कांगड़ा संसदीय प्रभारी राजपाल व जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग को नेताओं को विश्वास में लेने के लिए भेजा था।
बैठक में मंडल अध्यक्ष कांगड़ा सत प्रकाश सोनी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ब्राड , प्रदेश भाजपा सचिव वीरेंद्र चौधरी , महिला मोर्चा की पदाधिकारी नीतू दमीर,रेखा चौधरी व अन्य नेता पहुंचे थे , इस दौरान ने नेताओं ने कहा, विधायक पवन काजल की भाजपा में।वापसी का कोई विरोध नही है , लेकिन चुनाव में कांगड़ा से उमीदवार बनाया तो विरोध होगा । भाजपा नेताओं ने कहा कि पैराशूटि नेताओ की टिकट न दिया जाए , लंबे समय से काम कर रहे किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दी जानी चाहिए ।
इस मामले पर जब भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा नेताओं के विवाद को खत्म कर दिया है। सभी नेताओं को भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को कहा है। कांगड़ा विवाद को लेकर रिपोर्ट प्रदेश भाजपा को भेज दी है।