महिला एवं बाल विकास परियोजना भरमौर के अर्न्तगत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है जिससे इस साक्षात्कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे आवेदकों को एक बार फिर निराश होना पड़ा है बता दें कि यह साक्षात्कार पिछले चार वर्षों में चार बार रद्द हो चुका है, जिसके चलते साक्षात्कार देने वाले आवेदकों में भरमौर प्रशासन के प्रति खासा रोष है
उधर महिला एवं बाल विकास परियोजना भरमौर के तहत 11 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 21 सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरा जाना था और इसके लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर के कार्यालय में 5 अगस्त तक आवेदन हुए थे
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए साक्षात्कार 8 अगस्त और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए 9 अगस्त को एसडीम कार्यालय भरमौर में साक्षात्कार लिए जाने थे लेकिन अब इन साक्षात्कारों को रद्द कर दिया गया है
उधर खबर की पुष्टि करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर सुभाष दियोलिया ने बताया कि भरमौर प्रशासन के अधिकारियों की वजह से इस साक्षात्कार को रद्द किया गया है उन्होंने बताया कि बड़ी जल्दी इन पदों को भरने की प्रक्रिया की जाएगी।