बैजनाथ: कांगड़ा जिला पुलिस ने बैजनाथ मेें चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने पठानकोट- मंडी नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात गश्त के दौरान एक कार से यह चरस पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान 53 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र दौलत राम निवासी गांव सोजा जिला कुल्लू और 30 वर्षीय रविंद्र शर्मा पुत्र महिंद्र शर्मा निवासी गांव कलयूनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बैजनाथ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने रविवार देर रात करीब 2.30 बजे नेशनल हाईवे पर गस्त कर रही थी।
उन्होंने एक कार को सडक़ पर खड़े देखा जिसमें 2 लोग बैठे थे। पुलिस ने इतनी रात को हाईवे पर खड़े होने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस को देखकर वे दोनों घबरा गए, तो शक होने पर उनकी कार की तलाशी ली गई। तलाशी में कार से 1 किलो 660 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में ले लिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया किया गया नलिनी दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा है।