धर्मशाला: बेरोजगार युवाओं के लिए डाक विभाग में नौकरी का मौका है। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर भर्ती करवाई जा रही है। इसके लिए आवेदन २७ जनवरी से लेकर १६ फरवरी तक होंगे। यह जानकारी डाक मंडल धर्मशाला के अधीक्षक सुरेंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश परिमण्डल में कुल ५९८ पदों पर भर्ती प्रस्तावित है, जिसमें धर्मशाला मंडल ( जिला कांगड़ा) के ७० पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जाना है।
इस पद पर आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (दसवीं) है, एवं अभ्यार्थियों का चयन दसवीं की मैरिट के आधार पर किया जायेगा। आवेदक को कम्प्यूटर के संचालन की मूल जानकारी होनी चाहिए। उसने माध्यमिक शिक्षा स्तर तक स्थानीय भाषा के रूप में हिन्दी का अनिवार्य या वैकल्पिक अध्ययन किया हो। आयु १८ से ४० साल के बीच होनी चाहिए।
एक दिन में खोले २८९७ खाते
बाक्स- डाक विभाग द्वारा लघु बचत बैंक योजनाओं के तहत लोगों में बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए २८ जनवरी से एक दिन में एक करोड़ खाते अभियान चलाया गया। इस अभियान में धर्मशाला मण्डल के प्रत्येक डाकघर में लागू बचत योजनाओं के खाते खुलवाए गए। धर्मशाला डाक मण्डल में कुल २८९७ खाते खोले गए।