खबर आजतक
सुंदरनगर में बस में सवार महिला के बैग से करीब 8.50 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए। संभावना है कि चोरों को महिला के बैग में आभूषण होने की जानकारी पहले से होगी। इसके बाद चोरी की वारदात को चालाकी से अंजाम दिया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर बस स्टैंड से पोल्ट्री फार्म तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में चार बाहरी लोगों के साथ दो स्थानीय युवक भी शामिल हो सकते हैं। चोर गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद चिन्हित किया है।
पुलिस को दी शिकायत
बलद्वाड़ा तहसील के भोरन चौक निवासी मंजू पत्नी दिनेश कुमार ने बताया कि वह भाई की शादी में भाग लेने के लिए परिवहन निगम की बस में बोबर जा रही थी। उसने बैग में शादी के कपड़े, सोने का हार, कांटे, नथ व टीका डाला था। उसके साथ दे बच्चे व भाई की बेटी भी थी। जब वे सुंदरनगर बस अड्डे में सवार हो रही थी तो चार लोग बस के समीप खड़े थे। उन्होंने परिचालक से हराबाग का टिकट लिया। परिचालक ने उन्हें पुराना बस स्टैंड में उतरने के लिए कहा लेकिन उन्होंने पोल्ट्री फार्म के पास उतरने के लिए कहा। इस दौरान आरोपितों ने बैग खोलकर उसमें रखा आभूषणों का लिफाफा निकाल लिया।