बरसात
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश राहत नहीं मिलने वाली है। बीते 24 घंटे से हिमाचल में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। आज भी प्रदेश भर में सुबह से ही कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों की रानी शिमला धुंध के आगोश में समाई हुई है। प्रदेश में हो रही बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड होने की घटनाएं भी सामने आ रही है। बारिश के चलते नदी नाले भी तूफान पर हैं। वहीं आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम विभाग ने बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा आगामी चार-पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। बिलासपुर के घागस में 175 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है। इसके अलावा कांगड़ा शिमला हमीरपुर में भी बारिश हुई है। वही, शनिवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।
प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा आगामी 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने के साथ ही लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं भी सामने आ सकती है. ऐसे में लोगों को ऐतिहात बरतने की जरूरत है।