बड़सर में बिना बिल
राज्य आबकारी विभाग के मध्य प्रवर्तन क्षेत्र ऊना ने हमीरपुर जिले के बड़सर के पास एक कार सवार व्यक्ति से बिना बिल 12.315 किलोग्राम स्वर्ण और हीरा जड़ित आभूषण बरामद किए। यह मामला 26 मई का है। मंगलवार को मामले का निपटारा करते हुए विभाग ने 42.79 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।
जानकारी के अनुसार 26 मई को विभागीय दल ने बड़सर के निकट नाका लगाया था। इसी दौरान एक कार से निरीक्षण के दौरान 12.315 किलोग्राम स्वर्ण और हीरा जड़ित आभूषण बरामद किए गए। जांच के दौरान कार सवार व्यक्ति कोई बिल या पर्चा प्रस्तुत न कर सका। इस पर विभागीय टीम ने आभूषणों को कब्जे में लेकर कर जुर्माना की कार्रवाई अमल में लाई गई। आभूषणों का नियमानुसार मूल्यांकन किया गया, जोकि करीब 7.87 करोड़ रुपये निकला। इस पर 42.79 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। इसे वसूलने के बाद सामान (आभूषणों) और गाड़ी को छोड़ दिया गया।
निरीक्षण के दौरान दल का नेतृत्व सहायक आयुक्त नेतृत्व डाॅ वीरेंद्र दत्त शर्मा ने किया। दल में एएसटीईओ सतीश कुमार, दलीप चंद, सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी चेतन कुमार, राम प्रकाश और चालक अशोक कुमार शामिल रहे। मध्य प्रवर्तन क्षेत्र ऊना के संयुक्त आयुक्त नवींद्र सिंह ने बताया कि विभागीय दल सक्रिय रूप से कर चोरी के मामलों में कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए 42.79 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। उधर, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर वरुण कटोच ने कहा कि मामला फ्लाइंग स्कवायड ऊना से संबंधित है। इस बारे में हमीरपुर टीम का कोई संंबंध नहीं।