फॉलो-अप
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
पुलिस थाना गगल के तहत घियाणा कलां पंचायत में एक ही परिवार के चारों लोगों के बीमार होने तथा सब की मौत के मामले में जांच को दिशा मिलना बाकि है। इसके लिए पुलिस को फॉरंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। बताते चलें कि इस सनसनीखेज प्रकरण में किसी साजिश के होने की चर्चा लोगों में है तो वहीं आरंभिक जांच में ऐसा कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है जिसमें किसी बाहरी व्यक्ति की इस मामले में संलिप्तता नजर आई हो। पुलिस को फॉरंसिक रिपोर्ट की मदद से इस सारे प्रकरण से पर्दा हटाने में पूरी मदद मिलेगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो लैब में जांच की प्रकि्या जारी है तथा पुलिस इसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बताते चलें कि 30 जुलाई को घियाणा कलां पंचायत का एक परिवार खाना खाने के बाद अस्पताल पहुंचा था।
इस दौरान उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया था, लेकिन 31 जुलाई की रात्रि को फिर से परिवार के 4 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी।
इसके बाद उनको उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां पर पति-पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में अशनील की मौत हो गई, जबकि दो दिन पहले उसकी पत्नी सुमना देवी को भी लुधियाना अस्पताल से वापस टांडा भेज दिया था, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया। वहीं गत बुधवार सुबह वकील के पिता की मौत हो गई जबकि माता की मौत शुक्रवार को हो गई।
उधर इस बारे में जब धर्मशाला स्थित एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में आरंभिक जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे इस सारे मामले में कोई साजिश जैसा संदेह हो। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि फॉरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच में तेजी आएगी।