फिटनेस मंथ
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
अच्छे स्वास्थय तथा नशे से मुक्ति के ध्येय को लेकर रविवार को धर्मशाला दौड़ेगा। कांगड़ा पुलिस की और से 24 सितंबर से 30 अक्तुबर तक मनाए जा रहे फिटनेस मंथ को लेकर मेल, फीमेल तथा बच्चों की कैटागरी में मेराथन का आयोजन किया जाएगा। स्पोर्टस ऑथारिटी ऑफ इंडिया के मैदान से शुरू होने वाली इस मेराथन को लेकर पुरूषों की 21 तो महिलाओं की 11 किलोमीटर हॉफ मेराथन का आयोजन किया जाएगा।
विजेता को 31000 रूप्ए, दूसरे नंबर पर रहने वाले को 21000 रूपए, तृतीय को 11000, चतुर्थ आने वाले को 5100, पांचवे स्थान पर आने वाले को 3100 तो छठे से लेकर दसवें स्थान पर रहने वालों को 2100 रूपए का कैश पुरस्कार दिया जाएगा।
इस हाफ मेराथन को रूट साई स्टेडियम से वॉर मेमोरियल वाया चीलगाड़ी-सर्किट हाऊस-कैंची मोड़ – कोतवाली- फव्वारा चौक, दाड़नू, शील्ला चौक, दाड़ी तथा एचपीसीए स्टेडियम से होकर शहीद स्मारक का होगा।
वहीं, महिलाओं की मेराथन का रूट साई मैदान से सर्किट हाऊस, कैंची मोड़, फव्वारा चौक, दाड़नू रोड़, दाड़ी बाईपास होकरशहीद स्मारक तक का होगा। बच्चों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित फन रन मेराथन 4 किलोमीटर की होगी। इसका रूट साई मैदान से शुरू होकर फुटबॉल स्टेडियम की और दाड़ी बाईपास से वापिस शहिद स्मारक तक होगा।
प्रथम आने वाले को 11000 रूपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 5100, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 3100, चौथे तथा पांचवे स्थान पर आने वाले को 2100 तथा छठे से लेकर दसवें स्थान पर रहने वालों को 1100 रूपए नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी धर्मशाला वीरबहादुर ने क्षेत्र के लोगों से बढ़चढ़ कर समाज को अच्छे स्वास्थय तथा नशे के खिलाफ संदेश देने के लिए इस दौड़ में शामिल होने का आह्वान किया है।