फतेहपुर:- रविन्द्र चौधरी
नाबार्ड के सौजन्य से वितीय एवं डिजिटल जागरुकता कैम्प कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैक धमेटा के सहयोग से ग्राम पंचायत जगनोली के परिसर मे जिला विकास प्रबन्ध अरुण कुमार खन्ना की अध्यक्षता मे लगाया गया जिसमें जिसमें किसान कैडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा ,सामाजिक सुरक्षा बीमा, सेल्फ हैल्प ग्रुप(SHG)के माध्यम से महिलाओं का जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रेरित किया गया।
जिसमें इस अवसर पर बैंक के कर्मचारियों द्वारा दो सैल्फ हैल्प ग्रुपो को तीन -तीन लाख रूपये का महिलाओं को स्वयं रोजगार हेतु ऋण प्रदान किया गया तो वही करीव 15 बैक खाताधारको का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा किया गया।
इस अवसर पर धमेटा शाखा प्रबंधक अमित गुलेरिया , शाखा एशोशेट विशाल मैहरा, कृष्ण कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सुभाष धीमान सिलाई अध्यापक रेनु देवी पंचायत सचिव मनमोहन सिह सहित गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे