प्रदेश सरकार बने
प्रदेश सरकार को बने हुए लगभग साढ़े तीन महीनें का समय बीत चुका है, लेकिन इसके बाद भी मंडी जिला की झोली अभी भी सरकार की तरफ से खाली ही है। इस बार मंडी जिला से कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव हारे हैं और एकमात्र धर्मपुर से कांग्रेस के विधायक चंद्रशेखर अपना पहला चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। प्रदेश सरकार में अब तक कई बड़ी नियुक्तियां हो चुकी हैं, लेकिन मंडी के किसी भी बड़े नेता को अभी तक सरकार ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। हालांकि आए दिन कभी पूर्व कौल सिंह ठाकुर तो कभी पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल अन्य नेताओं की बोर्ड निगमों के चेयरमैन में ताजपोशी की चर्चाएं व अटकलें होती रहती हैं। अब तक मंडी को सरकार में कोई हिस्सेदारी न मिलने का दर्द अब कांग्रेस नेताओं के दिलों से लेकर जुबान तक आना शुरू हो गया है।
मंडी के सेरी पर कांग्रेस द्वारा आयोजित सत्याग्रह आंदोलन के बाद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी इसे लेकर अपने दिल की बात पत्रकारों से कर डाली। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी जिला के दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान उनके साथ इसे लेकर बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें कोई पद नहीं चाहिए। मंडी जिला से एक मात्र धर्मपुर से कांग्रेस के विधायक जीते हैं। हमारी मांग है कि सरकार चंद्रशेखर को बड़ा पद देकर जिला का मान सम्मान बढ़ाए। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के बाद मंडी सबसे बड़ा जिला है और ऐसे में मंडी के एक मात्र विधायक को बड़ी जिम्मेदारी सरकार की तरफ से दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे एक ही विधायक इस बार चुन कर आए हैं, इसलिए कम से कम चंद्रशेखर को तो सरकार कुछ न कुछ बनाए। इसे लेकर मुख्यमंत्री के साथ सब लोग मिलेंगे और उनसे बात की जाएगी।