प्रदेश में लंबित भर्ती परीक्षा परिणामों को लेकर हुई सब कमेटी की बैठक, JOA-IT पोस्ट कोड 939 और 903 में अभियुक्तों को छोड़कर सभी के परीक्षा परिणाम होंगे घोषित
शिमला : हिमाचल प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के लंबित पड़े मामलों को लेकर मंगलवार को प्रदेश सचिवालय में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में 4 कैबिनेट मंत्रियों की सदस्यता वाली सब कमेटी की बैठक हुई. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, विक्रमादित्य सिंह और यादवेंद्र गोमा इस सब कमेटी के सदस्य बनाए गए थे. सब कमेटी ने तय किया कि JOA IT पोस्ट कोड 939 और 903 के मामले में अभियुक्तों को छोड़कर अन्य सभी के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. सब कमेटी ने का निर्णय को अब प्रदेश मंत्रिमंडल की हरी झंडी का इंतजार है.
हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिन भर्ती परीक्षाओं में पेपर बेचे गए थे उसको लेकर बनाई गई सब कमेटी की आज बैठक उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि इसमें उनके अलावा कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान विक्रमादित्य सिंह और यादवेंद्र गोमा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सब कमेटी ने आज JOA IT के दो पोस्ट कोड 939 और 903 के बाबत फैसला लिया. उन्होंने कहा कि पोस्टकोड 903 में 82 पदों के लिए परीक्षा हुई थी जांच के बाद इसमें अब तक पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावा पोस्ट कोड 939 में 295 पदों के लिए भर्ती परीक्षा की गई थी जिसमें 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों पोस्ट कोड की परीक्षाओं में अभियुक्तों को छोड़कर सभी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की संख्या वाले पदों को रिक्त रखा जाएगा. सब कमेटी अपना निर्णय प्रदेश मंत्रिमंडल को सौंपेगी जिसके बाद मंत्रिमंडल इस पर अंतिम निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक में केवल दो पोस्ट कोड को लेकर ही फैसला लिया गया है.