प्रदेश में अगले वित्त
हिमाचल प्रदेश में अगले वित्त वर्ष के लिए बिजली की नई दरें अगले सप्ताह घोषित की जा सकती हैं। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसके लिए तैयारी कर ली है। बिजली बोर्ड ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की प्रस्तावना लगभग 90 पैसे प्रति यूनिट तक कर रखी है। इसमें कितनी बढ़ोतरी नियामक आयोग की ओर से की जाती है, इस पर सभी की नजर रहेगी। प्रदेश सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली निश्शुल्क देने का वादा किया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग इन उपभोक्ताओं पर भी नई दरों के तहत बोझ डालता या राहत देता है, इसका सबको इंतजार है।
अगले सप्ताह घोषणा की उम्मीद
बिजली की दरों में बढ़ोतरी के लिए फरवरी से पहले ही बिजली बोर्ड ने आयोग में याचिका दायर कर रखी है। इसमें बिजली बोर्ड ने अपने खर्च और आय के हिसाब से दरों में बढ़ोतरी की प्रस्तावना की है। प्रदेश में हर वर्ष राज्य बिजली बोर्ड बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग में देता है। आयोग विभिन्न पक्षों की सुनवाई के बाद 120 दिन के भीतर इसका आकलन करने के बाद दरें घोषित करता है।