हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टेस्ट रविवार को प्रदेश के 14 सेंटरों में आयोजित किया गया। इसके लिए 2526 अभ्यार्भियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। लीट परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले पहुंचने के निर्देश थे। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। अगर जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर की बात की जाए, तो यहां पर लीट परीक्षा के लिए 199 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 155 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 44 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र में साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी गई। सभी अभ्यर्थी समय पर परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा को लेकर सेंटर में पुख्ता प्रबंध किए गए थे।