प्रकृति बचाने
प्रकृति हमारे बिना रह सकती है , लेकिन हम नहीं
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार जो पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारत मे 1 लाख पेड़ लगाने के लक्ष्य से निकला है जो गुरुवार को धर्मशाला पहुंचा।
प्रदीप ने 2021 मे अपनी यह यात्रा साइकिल से शुरू की प्रदीप का मानना है की देश भर मे पर्यावरण की सुरक्षा पेड़ लगाकर ही की जा सकती है, जिससे लैंड स्लाइड व पहाड़ी दरकने जैसी घटनाए कम हो जाएगी , जिस भी स्थान मे मैं जा रहा हु वहां स्कूल व कॉलेज मे जाकर युवाओ को भी इसके प्रति प्रेरित कर रहा हूं।
प्रदीप ने बताया कि वे अभी तक 45000 किलोमीटर साइकिल चला चुके है ओर अभी एक साल तक उनका यह सफर जारी रहेगा, उन्होंने कहा की प्राकृतिक आपदाओ को हमने खुद न्योता दिया है हम अपने स्वार्थ के लिए उससे छेड़ छाड कर रहे है जिसका नतीजा हमारे सामने है, प्रदीप ने कहा की पर्यावरण हमारे बिना रह सकता है हम नही रह सकते |