पोस्ट कोड की परीक्षाओं
भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित दो अन्य पोस्ट कोड की परीक्षाओं में मामला दर्ज करने के लिए एसआईटी ने प्रदेश सरकार से मंजूरी मांगी है। पोस्ट कोड 970 जेई सिविल और पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी इन दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि बीते सप्ताह जांच में हो चुकी है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इन दोनों नए पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षा मामले में एसआईटी केस दर्ज कर आरोपियों को नामजद करेगी।
इस बीच, भंग आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर से एसआईटी ने शुक्रवार को चौथे दिन भी कड़ी पूछताछ की। डॉ. कंवर को एसआईटी ने 4 अप्रैल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। पांच अप्रैल को हमीरपुर न्यायालय ने पूर्व सचिव को 10 अप्रैल तक छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। गत दिवस एसआईटी ने उनकी हैंडराइटिंग के नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। पूर्व सचिव के लैपटॉप और मोबाइल फोन से भी डाटा प्राप्त किया जा रहा है। वहीं पूर्व सचिव के भाई के खिलाफ अभी तक एसआईटी को पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं। कला अध्यापक भर्ती परीक्षा में टॉपर रहने वाला पूर्व सचिव का भाई भी एसआईटी की जांच के दायरे में है।