बुधवार को अधीनस्थ कर्मचारी वर्ग सरकार द्वारा पे स्केल न देने पर नाराजगी जताते हुए काले बिल्ले लगाने पर मजबूर हुआ । अधीनस्थ कर्मचारी वर्ग के अध्यक्ष मंगलेश कायस्था व सचिव वंदना मेहता का कहना है कि कर्मचारियों को सरकार ने 3 जनवरी 2022 को नए पे स्केल लागू किया था।
परंतु अधीनस्थ कर्मचारी वर्ग को आज तक उस पे स्केल से वंचित रखा गया है । उनका यह भी कहना है कि पुराने पे स्केल के साथ जो डीए दिया जाता था वह भी फ्रीज कर दिया गया है। जिससे कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । सभी कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं।
परंतु सरकार अपने वादे से ट्ल रही है और साथ ही उनको पे स्केल से वंचित रख रही है। जिससे लगभग 4 से 5000 कर्मचारी काले बिल्ले लगाने पर मजबूर हो गए हैं ।वह अपना रोष अभी तक शांतिपूर्वक व्यक्त कर रहे हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि उन्हे नया पे स्केल जो कि सरकार ने 3 जनवरी 2022 को घोषित किया था वह भी दें और पुराने पे स्केल के साथ जो DA फ्रीज किया गया है वह भी उनको दिया जाए ।