पेनडाउन हड़ताल
नवनियुक्त चिकित्सकों का एनपीए बंद करने के विरोध में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जोनल अस्पताल धर्मशाला में डॉक्टरों ने तख्तियां लेकर पेनडाउन हड़ताल की। एनपीए बंद करने के फैसले को लेकर अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार और शनिवार को काले-बिल्ले लगाकर सेवाएं दीं। राज्यस्तरीय कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों पर सोमवार को अस्पताल में सभी डाॅक्टरों ने सुबह साढ़े नौ से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल की जोकि मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
चिकित्सकों का कहना है कि उम्मीद है कि सरकार एनपीए बंद करने को लेकर जारी अधिसूचना को शीघ्र रद्द करेगी। वहीं लगातार दूसरे दिन भी पेनडाउन हड़ताल अस्पताल में आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के दौरान ओपीडी में डाॅक्टर उपलब्ध न होने के कारण मरीज लंबी लाइनें लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं 11 बजे ओपीडी शुरू होने के बाद मरीजों की जांच शुुरू हुई।