खबर आज तक

Himachal

पिछले साढे 4 साल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश को सिर्फ लूटने की राजनीति की: संजय दत्त

धर्मशाला: प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम दल दमखम के साथ तैयारियों में जुट चुके हैं वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त हर विधानसभा में जाकर बैठकों में भाग ले रहे हैं और कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोल रहे उसी कड़ी में नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में आज संजय दत्त ने बैठक में शिरकत की और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और आगामी विधानसभा चुनावों में तैयारी के साथ उतरने के दिशा निर्देश पर कार्यकर्ताओं को दे गए। वही कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि सात आठ दिनों से व कांगड़ा और चंबा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके कांग्रेस के परिवार के सभी सदस्य और पदाधिकारियों से मिल रहे है उसी कड़ी में आज नगरोटा बंगबा में रघुवीर बाली के माध्यम से जो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक और जो अग्निपथ के खिलाफ आज जो सत्याग्रह है उसका आयोजन किया गया है वही उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन करण सिंह पठानिया , मनमोहन कटोच , अजय वर्मा भी इस दौरान साथ मैं यहां उपस्थित रहे हैं, संजय दत्त ने कहा कि जनता का बेहतरनी साथ मिल रहा है और हिमाचल में चार बाई इलेक्शन हुए थे वह चारों बाय इलेक्शन जनता ने जीता के एक ट्रेलर दिखा दिया था कि भारतीय जनता पार्टी की निकम्मी सरकार का जाने का समय आ गया है और अब जब से विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं तो केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 8 साल से और साढ़े चार साल से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनविरोधी नीतियों के माध्यम से जनता को प्रताड़ित कर रही है महंगाई का प्रश्न और बेरोजगारी का प्रश्न और राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रश्न आए विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से जनता को प्रसारित किया जा रहा है देश की सुरक्षा को धोखे में डाला जा रहा है , हम जनता के बीच में जा रहे हैं जनता के सामने इन तमाम मुद्दों को रख रहे हैं हमारे कार्यकाल में जो उपलब्धियां रहीं उसको जनता के बीच में रख रहे हैं उदाहरण के तौर पर नगरोटा बागवा में आज मैं आया हूं यहां पर पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा लेकर जाने का प्रयास स्वर्गवासी जीएस बाली ने की है उस विकास को फिर नगरोटा में जरूरत है। संजय दत्त ने कहा कि आज सँविधान के टुकड़े-टुकड़े किए जा रहे हैं बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाया उसके टुकड़े-टुकड़े किए जा रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है आज हम देख रहे हैं कि महाराष्ट्र में किस तरीके से सरकार को गिराने का षडयंत्र भारतीय जनता पार्टी कर रही है लेकिन हिमाचल कांग्रेस तमाम एक जुट हुई पड़ी है और यदि बात की जाए तो आज प्रदेश में बदलाब की हवा चल रही हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top