पांवटा में जमीनी विवाद
पांवटा के पल्होड़ी में जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन लोग भिड़ गए। इस लड़ाई में धारदार हथियारों से लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है। लड़ाई में लगभग 4 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पावटा साहिब लाया गया.
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दो लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रैेफर किया है, वहीं माजरा पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर पूरा माजरा क्या है। आपातकाल सेवा में तैनात डॉक्टर राजीव चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 4 लोगों को लाया गया था जिन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और जिन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है।