पवित्र मणिमहेश कैलाश यात्रा का आगाज शनिवार से हो गया है। 19,अगस्त से शुरू होने वाली इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इसी कड़ी के चलते शनिवार को जम्मू कश्मीर के जिला डोडा, किश्तवाड़ से भक्तो का पहला जत्था चंबा के ऐतिहासिक चौगान में पहुंच गया है।
बताते चले कि मणिमहेश कैलाश की इस पवित्र यात्रा को जाने वाले यह श्रद्धालु नंगे पांव अपने बाल बच्चो सहित इस यात्रा को पड़ाव दर पड़ाव पार करते हुए जन्माष्टमी के दिन मणिमहेश पहुंचकर स्नान करते है और तदोपरांत वह अपने निवास की और प्रस्थान करते है।
ढोल नगाड़े बांसुरी और शंख की ध्वनि से शोभित यह भक्त वतस्ल जम्मू कश्मीर के जिला डोडा से आए हुए है और यह लोग अपनी पवित्र मणिमहेश की यात्रा को पैदल नंगे ही अपने घर से शुरू करते है। और जगह जगह पड़ाव लगाते हुए यह श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मणिमहेश कैलाश में अपने साथ लाई पवित्र छड़ी को स्नान करवाने के बाद ही अपने घर के लिए वापसी करते है।