पर्यटन विकास निगम
मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से पहाड़ों में पर्यटकों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। ऐसे में पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की सुविधा के लिए मनाली से शिंकुला और बारालाचा दर्रा के लिए 16 सीटर दो टेंपो ट्रैवलर को शुरू कर दिया है। इस बार पर्यटकों को अपनी जेब ढीली करनी होगी और प्रति सीट का किराया 100 रुपये महंगा हो गया है। निगम ने टिकट का रेट अब 1,000 रुपये कर दिया है, जबकि पिछले साल यह किराया 900 रुपये था।
बुधवार को मनाली से दोनों ट्रैवलर पैक रही और पर्यटक बर्फ देखने के लिए शिंकुला और बारालाचा के सैर सपाटे को खासे उत्साहित हैं। हालांकि, अभी दारचा से आगे शिंकुला दर्रा और बारालाचा होकर लेह जाने वाला मार्ग अभी वनवे है और सड़क के दोनों तरफ बर्फ होने से सैलानियों को यहां पहुंचने के लिए करीब 100 मीटर पैदल जाना पड़ रहा है। साथ यहां वाहनों को मोड़ने के लिए भी उचित जगह नहीं है। शिंकुला और बारालाचा दर्रा का सड़क जैसे ही बर्फ हटाने के बाद डबललेन होगा, पर्यटन निगम अपनी डीलक्स बस सेवाएं भी शुरू करेगा।
मई तक बर्फ का दौर जारी रहने से इस बार निगम की ट्रैवलर और बसें देरी से चल रही हैं। पिछले साल मई से सैलानियों की सुविधा के लिए शुरू हो गई थी। निगम अपनी बसों में सैलानियों को मनाली से लेकर बारालाचा तक आने वाले सभी पर्यटन और स्नो प्वाइंटों का सैर सपाटा करवाता है। साथ ही सैलानियों के लिए गाइड भी किया जाता है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम परिवहन के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने कहा कि निगम ने पर्यटकों की सुविधा के लिए मनाली से शिंकुला और बारालाचा दर्रा के लिए टेंपो ट्रेवलर को शुरू कर दिया है। इसमें प्रति सीट का टिकट 1,000 रुपये है। उन्होंने कहा कि डीलक्स बस को अभी तीन से चार दिनों को इंतजार करना होगा।