बीते दिनों हुई जी मैन परीक्षा में टूटी कंडी वार्ड से यामिनी और परिधि ने उत्कृष्ट स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया. जिसकी खुशी वार्ड के लोगों ने दोनों बच्चियों को सम्मानित करके मनाई, रेजिडेंट और सेवक वेलफेयर सोसाइटी ने दोनों बच्चियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित समारोह रखा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम उपमहापौर उमा कौशल ने शिरकत की ।
नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर उमा कौशल ने टूटी कंडी रेजिडेंट और सेवक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि बुलाए जाने पर धन्यवाद किया, जेईई मेन परीक्षा में यामिनी और परिधि ने हिमाचल में उत्कृष्ट स्थान हासिल कर अपने माता-पिता सहित टूटी कंडी वार्ड को गौरवान्वित किया है बच्चों की कड़ी मेहनत के बलबूते उन्होंने उत्कृष्ट स्थान हासिल किया. उन्होंने कहा और बच्चों को भी इनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे वह भी इन दोनों बच्चियों की तरह आगे बढ़े और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे. डिप्टी मेयर ने दोनों बच्चों को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जेईई मेन परीक्षा में 99 प्रतिशत से अव्वल स्थान हासिल करने वाली परिधि और यामिनी ने डिप्टी मेयर और वार्ड की जनता द्वारा दोनों का मनोबल बढ़ाने और सम्मानित किए जाने पर सभी का दिल से धन्यावाद किया.