पंडोह बांध
पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग झील का बुधवार को जलस्तर 1364.24 फीट रिकॉर्ड किया गया है तथा पौंग झील में 55557 क्यूसिक पानी की आमद हो रही है जबकि पौंग पावर हाउस की टरबाइनों के माध्यम से 18324 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। अभी तक पौंग झील का जलस्तर खतरे के निशान से 26 फीट नीचे है। पौंग बांध में 1410 फीट तक पानी संग्रहन करने की क्षमता है लेकिन जलस्तर 1390 फीट पहुंचने पर खतरे के निशान को छू जाता है। पौंग झील में पानी की आमद लगातार बढ़ती जा रही है। पौंग झील में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पौंग बांध से नीचे बसे मण्ड इलाका के बाशिंदों के दिलों की धड़कने बढ़नी शुरू हो गई हैं। हर बार जब बरसात के मौसम में पौंग बांध का पानी छोड़ा जाता है तो यह पानी लोगों के घरों व खेतों में भी भर जाता है। फसलें खराब हो जाती हैं। इस बार तो बरसात के आगमन होते ही पौंग बांध का जलस्तर इतना ऊपर आ गया है।
इस बारे जल विनियम बीबीएमबी तलवाड़ा के वरिष्ठ अभिकल्प अभियन्ता विनय कुमार ने बताया कि अभी तक मात्र टरबाइनों के माध्यम से ही पानी छोड़ा जा रहा है जबकि अभी तक पानी स्पिलवे गेट्स से न्यूनतम स्तर से नीचे है जिस कारण अभी तक स्पिलवे के माध्यम से पानी नहीं छोड़ा जा सकता। अगर भविष्य में डैम का जलस्तर बढ़ता है तो स्पिलवे गेट्स खोलने की योजना बनती है तो सिविल प्रशासन सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी जाएगी।