पंचायती राज उपचुनाव
धर्मशाला : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में पंचायती राज के रिक्त पदों के लिए आयोजित चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण की गई है।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को कांगड़ा जिला में पंचायती राज उपचुनावों के प्रणाम घोषित कर दिए गए हैं। कांगड़ा जिला में कुल 30 रिक्त पदों के लिए 21 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन किया गया है , जबकि दो वार्ड सदस्यों के लिए कोई नामांकन दर्ज नहीं हुआ।
जबकि एक उप प्रधान पद के लिए और छह वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हुआ, जिसके नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए हैं। नगरोट की बराना पंचायत से उप प्रधान पद के लिए टेकचंद को निर्वाचित घोषित किया गया है ।
धर्मशाला ग्राम पंचायत पंतहेर पासू के वार्ड नंबर 5 से स्वरूप कुमार को, फतेहपुर की बागडोली के वार्ड नंबर 7 से रोहित कुमार , लंबा गांव की जालग पंचायत के वार्ड नंबर 5 से पुष्पा देवी, वहीं नगरोटा सूरियां की सकरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 से जीवन सिंह, रैत ब्लॉक की घराना पंचायत के वार्ड नंबर 4 से कुशला कुमारी, सुलह की ग्राम पंचायत खास गग्गल के वार्ड नंबर 3 से प्यार चंद को वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है।