नोबेल शांति पुरस्कार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने बच्चे के साथ वायरल वीडियो को लेकर खेद प्रकट किया है। दलाई लामा की ओर से कहा गया कि बच्चे ने उन्हें गले लगाने का आग्रह किया था। स्नेह जताते हुए उन्होंने बच्चे को चूम लिया। रविवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दलाई लामा एक छोटे बच्चे को चूमने के बाद अपनी जीभ निकालकर मजाक करते दिख रहे हैं। वह छोटे बच्चे के साथ बिल्कुल बच्चा बन जाते हैं।
सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, उनके समर्थक कहते हैं कि बौद्ध धर्म में धर्मगुरु अलग-अलग तरह से स्नेह जताते हैं। दलाईलामा अक्सर कई तरह से अपना स्नेह जताते हैं।
यह वीडियो धर्मगुरु की टीचिंग के कार्यक्रम का है। वीडियो में दिख रहा है कि टीचिंग के दौरान एक बच्चा दलाईलामा से पूछता है, क्या मैं आपको गले लगा सकता हूं? दलाईलामा उसे हां बोलकर स्टेज पर बुला लेते हैं।
इसके बाद ये लड़का उन्हें गले लगा लेता है। फिर दलाईलामा उसे उनके गाल पर चूमने को कहते हैं। लड़का चूमता है। फिर दलाईलामा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मेरी जीभ को टच करो। इतना कहकर वह अपनी जीभ बाहर निकाल अंदर कर लेते हैं और जोर से हंस कर उसे गले लगा लेते हैं।